World
Iraq Iran News: इराक में ‘ईरान’ को लेकर बवाल, एक ‘मौलवी’ की शह पर संसद में घुसी लोगों की भीड़, छिड़ सकता है गृह युद्ध, जानें पूरा मामला

प्रदर्शनकारी प्रभावशाली शिया मौलवी अल-सद्र के समर्थक हैं। अल-सद्र ने ईरान समर्थित राजनीतिक समूहों द्वारा अगली सरकार के गठन के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया है। सद्र के समर्थकों ने 2016 में भी यही चीज तत्कालीन प्रधानमंत्री हैदर अल अबीदी के प्रशासन के तहत की थी।