World
California Fire: कैलिफोर्निया में जंगल में सबसे भीषण आग, 2 हजार से अधिक घरों की बिजली काटी, सुरक्षित जगह जाने का आदेश

California Fire: कैलिफोर्निया में योसेमिट नेशनक पार्क के समीप जंगल में यह आग लगी है, जिसके कारण प्रशासन ने लोगों से अपने घरों को छोड़कर अन्य सुरक्षित जाने का आदेश दिया है। यह कैलिफोर्निया के जंगलों में इस साल लगी सबसे भयंकर आग है।