शिक्षा,साहित्य और नशामुक्ति अभियान के प्रचारक शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया

शिक्षा,साहित्य और नशामुक्ति अभियान के प्रचारक शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया

AP NEWS। पैलीमेटा शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में पदस्थ सहायक शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को शिक्षा,साहित्य और नशामुक्ति अभियान के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
आदर्श शिक्षक संतपाल सिंह राठौड़ की स्मृति में जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन बदायूं के प्रभा शंकर मेमोरियल स्काउट भवन में आयोजित हुआ जिसमे देश भर के अठारह राज्यों के एक सौ ग्यारह नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दातागंज माननीय राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया एवम बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल और कार्यक्रम के संयोजक श्री हरि प्रताप सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
15 जुलाई 2022 को सभी लोग अपनी सुविधा अनुसार वहां पहुंचे जो लोग पहुंचे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया जो लोग दूरी या अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण नहीं पहुंच पाए उन्हे आन लाइन मंच पर सम्मानित किया गया।शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन आए दिन कुछ न कुछ स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नवाचार करते रहते हैं कोई विरोध करे या समर्थन ।अपने नवाचारी गतिविधियों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।अपने स्कूल को डिजिटल शाला बना दिया है जहां समय समय पर टी वी,डी डी एच, पेन ड्राइव, मोबाइल, प्रोजेक्टर द्वारा आडियो वीडियो द्वारा शाला संचालित करते हैं।
अपने शाला में बहुत ही सुंदर ढंग से शाला में प्रिंट रीच पेंटिंग करवाया है।जिसे बच्चें दिन भर देख कर सिखते हैं।प्रत्येक शनिवार को बाल सभा,संस्कार शाला,गणित,चित्रकला,रंगोली,खेल _खेल में शिक्षा, स्वस्थ्य,नशामुक्ति अभियान,गीत,कविता,कहानी,अभिनय से पर्यावरण की मौखिक अभिव्यक्ति हेतु प्रेरणा देते हुए प्रयास करते है।इन सब कार्यों से बच्चें सीख रहे हैं।उपस्थिति में सुधार आया है।पालक,बालक भेट मुलाकात प्रतिदिन दो घंटे करते हैं जिससे सभी पालकों और बच्चों से मुलाकात हो जाता है और शाला नही आने के कारणों से मुक्ति मिल जाती है।किसी प्रकार के कोई बहाना बाजी नहीं चलता है।शिक्षक जो है शैक्षिक गतिविधियों के अलावा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,पर्यवारण,नारी जागरण ,व्यसन मुक्ति आंदोलन को गति प्रदान करते रहते है इन्हों कारणों को देखते हुए शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2022 प्रदान किया गया।
शिक्षक तुलेश्वर सेन अपने कार्यों से अपना पहचान बनाएं है।इसी तरह के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी सामाजिक समरसता का संदेश देते रहते हैं।


