पंडरिया कुकदूर :-कब बनेगा कुकदुर कालेज का भवन।

कब बनेगा कुकदुर कालेज का भवन।

पंडरिया ब्लॉक में विगत चार वर्षों से शासकीय नवीन महाविद्यालय कुकदुर संचालित है लेकिन आज तारीख तक वहां भवन निर्माण नहीं किया गया एक मात्र समझो तो वहां हाई स्कूल का जो भवन है उसी में 9वी से 12वी कक्षा के छात्र छात्राएं पढ़ाई करने आते है 650 से अधिक बच्चे पढ़ाई करने आते है उनके लिए ही रूम कम पड़ रहा है अलग से कॉलेज भी वही लगाना पड़ रहा है इस संबंध में
कोयतुर अभय राज परस्ते (जिलाध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन कबीरधाम) ने कहा कि भवन बनने को लेकर दोनों पंचायत में सहमति बनने नहीं बनने या जो कुछ भी है ये पांचवा वर्ष है कॉलेज खुले परंतु ना जाने कब भवन निर्माण होगा क्या समस्या है अब तक क्यों नहीं बन रहा है इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को संज्ञान लेकर समस्या के समाधान करने अपील किया है।