ChhattisgarhKabirdham
एक बार फिर बी.आर.सी पब्लिक स्कूल कुंडा के बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन

एक बार फिर बी.आर.सी पब्लिक स्कूल कुंडा के बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन

AP न्यूज़: कुंडा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंडरिया विकासखंड के ग्राम कुंडा में संचालित बी.आर.सी पब्लिक स्कूल कुंडा में इस बार फिर जवाहरनवोदय विद्यालय उड़िया कला के लिए 4 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें देव चंद्राकर गौरव चंद्रवंशी राधिका साहू युवराज चंद्राकर का नाम शामिल है बी.आर.सी पब्लिक स्कूल कुंडा के चेयरमैन एवं प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। एवं स्कूल परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है।




