ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: ग्राम बिशेषरा में किया जा रहे गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच कराने के लिए ग्राम वासियो ने अनुविभागीय अधिकारी(रा.)पंडरिया को सौंपा ज्ञापन

पंडरिया: ग्राम बिशेषरा में किया जा रहे गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच कराने के लिए ग्राम वासियो ने अनुविभागीय अधिकारी(रा.)पंडरिया को सौंपा ज्ञापन

AP न्यूज़ पंडरिया: ग्राम बिशेषरा में किया जा रहे गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा.)पंडरिया को ज्ञापन सौंपा। SDM ग्राम वासियो को आश्वस्त दिया और कहा कि जल्द जल्द जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा।उक्त मौके पर राजू यादव , विष्णु गोंड़, सतानंद श्रीवास, शंकर पूरी,पालन सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह, इतवारी साहू, जितेंद्र चंन्द्रवशी,अंगद पटेल, सखन पटेल, रामचरण धुर्वे, तुलसी गोंड़, कुलदीप गोंड़, दिलीप चंन्द्रवशी, गोविन्द धुर्वे,घनश्याम निषाद, रामकुमार धुर्वे, और कोमल मिरे उपस्थित रहे।


