विभागीय अधिकारी प्रसाशन के आदेशों की खुलेआम कर रहे अवहेलना

अटैचमेंट खत्म, फिर भी जमे हैं स्वास्थ्यकर्मी व शिक्षक
विभागीय अधिकारी प्रसाशन के आदेशों की खुलेआम कर रहे अवहेलना : कर्मचारियों को मूल पदस्थापना जगह पर भेजने एनएसयूआई ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बोड़ला। एनएसयूआई द्वारा बोड़ला ब्लॉक में शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में मूल पदस्थापना से हटाकर अन्य स्थान में संलग्न किए गए सभी कर्मचारियों को मूल पोस्टिंग में पदस्थ करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोडला को ज्ञापन सौंपा।
करीबी लोगो को मूल पोस्टिंग से हटाकर मनचाहा जगह में संलग्न किया गया है : बंटी खान
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान ने बताया कि बोड़ला ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग में अधिकारियों द्वारा अपने करीबी लोगो को मूल पोस्टिंग से हटाकर मनचाहा जगह में संलग्न किया गया है जो की गलत है वर्तमान में शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है सभी जगह के शासकीय विद्यालय शुरू हो चुके हैं लेकिन आज भी संलग्न शिक्षक अपने मूल पदस्थ विद्यालय में नही पहुंचे है।
इसके अलावा यही स्थिति स्वास्थ्य विभाग की भी है वर्तमान में बरसात की शुरुआत हो चुकी है कई- कई जगह मलेरिया जैसे बीमारियो का प्रकोप शुरू हो चुका है लेकिन वहा के नर्स डाक्टर स्वास्थ्य कर्मी को दूसरे स्थान पर संलग्न किया गया है जबकि सात फरवरी को स्वास्थ्य संचालक दुर्ग/रायपुर द्वारा आदेश निकाला गया था की सभी स्वास्थ्य कर्मी के संलग्न को समाप्त कर मूल पोस्टिंग में पदस्थ करे उसके बाद भी चार महीने के बाद आज तक अधिकारियों द्वारा अपने बड़े अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
संलग्नीकरण खत्म नहीं हुआ तो एनएसयूआई करेगी एसडीएम ऑफिस का घेराव
अटैचमेंट खत्म होने के बाद भी भी जमे हुए स्वास्थ्यकर्मी व शिक्षक अगर मूल पद स्थान पर नहीं आएंगे और संलग्नीकरण समाप्त नहीं किया गया तो एनएसयूआई द्वारा अनुविभागीय अधिकारी का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते वक्त पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पूरन मानिकपुरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुर्रे, ऐल्डर मेन एवं मीडिया प्रभारी दीपक मागरे, बृजेश चतुर्वेदी, विनोद साहू, छोटू वर्मा ,रूपेश साहू ,बलदेव झरिया सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।