ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:-भेंड़ागढ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल भवन जर्जर।

पंडरिया कुकदूर:-भेंड़ागढ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल भवन जर्जर।

शासन जहां शिक्षा को लेकर लगातार नवाचार कर रही है, वहीं वर्षों पुरानी शासकीय शालाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कई भवन वर्षों से कंडम हालत में हैं। कहीं छतो से पानी टपकता है। ऐसा ही स्कूल भेंड़ागढ के शासकीय प्राथमिक शाला भवन एवं मिडिल स्कूल का मामला प्रकाश में आया है जहां बच्चे खतरों के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। भवन पूरानी और जर्जर होने की स्थिति में छत से पानी टपक रहा है समय-समय पर छत से गिट्टी भी झड़ रहा है छत का राड भी दिखने लगा है। प्रधान पाठक ने बताया कि इस संबंध में पंचायत से लेकर शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है। बारिश के समय तो कमरों में पानी की धार गिरती रहती है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

