योग दिवस जागरूकता प्रतियोगिता में 805 प्रतिभागियों ने लिया भाग


योग दिवस जागरूकता प्रतियोगिता में 805 प्रतिभागियों ने लिया भाग

फाइनल प्रतियोगिता 20 को, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार व प्रमाणपत्र

कबीरधाम। भारत सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले के भोरमदेव मंदिर परिसर में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरूता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विषयक कार्यक्रम के लिए शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोगों को योग के बारे में जागरूक करने के लिए रंगोली, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कवर्धा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा समेत अन्य स्थानों पर प्रतिभागियों ने उत्साह से सहभागिता की। विद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक तीनों प्रतियोगिताओं में 805 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इनमें से बेहतर प्रदर्शन वाले चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच 20 जून को आत्मानंद स्कूल परिसर में अपराह्न 1 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के निदेशक कृपाशंकर यादव ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए योग विषयक जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को योग दिवस के अवसर पर पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।