पंडरिया कुकदूर:-संकुल मुनमुना में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न

पंडरिया कुकदूर:-संकुल मुनमुना में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न
संकुल केंद्र मुनमुना में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का आज दिनाँक 10 जून को सम्पन्न हुआ।


इस प्रशिक्षण में शिक्षकों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को एवं समुदाय में आपदा से सुरक्षा प्रबंधन, जलवायु प्रदूषण को रोकने में हमारी भूमिका, जल एवं पर्यावरण संरक्षण, जल स्वच्छता, जलीय, थलीय जीवों की सुरक्षा, डिज़ास्टर मैनेजमेंट, घोषित अघोषित मॉक ड्रिल, भूकम्प, बाढ़, आगजनी जैसी दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के तीन मर्म स्थल से नब्ज की जांच, प्राथमिक उपचार, तीन चार व्यक्ति नहीं होने पर भी स्वयं का बचाव करते हुए अपने साथी को सुरक्षित कैसे निकालना, सुरक्षित शनिवार, रस्सी बांधने के तरीके, स्ट्रेचर बनाने, एवं बिना स्ट्रेचर गमछा की सहायत से सुरक्षित ले जाने, पॉक्सो बॉक्स एवं इमरजेंसी नम्बर, आदि विषयों पर MT के रूप में संकुल समन्वयक रघुनन्दन गुप्ता एवं श्रीमती दीपिका बारले के द्वारा जानकारी दिया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री आर एस शाण्डिल्य जी एवं संकुल के 14 विद्यालय के 24 शिक्षक उपस्थित रहे।