एटीएम खुलने से क्षेत्र की ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा में काफी मदद मिलेगी

एटीएम खुलने से क्षेत्र की ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा में काफी मदद मिलेगी
शनिवार को अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चन्द्राकर का आगमन पंडरिया-कुण्डा हुआ
AP न्यूज़: 4 जून को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव का जिला कबीरधाम के विकासखण्ड पंडरिया में ब्लॉक स्तरीय बैंक मताहत सभी अधिकारी-कर्मचारीयो का समीक्षा बैठक पंडरिया में आयोजित हुआ। बैठक में बतौर मुख्यातिथि अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चन्द्राकर का आगमन हुआ वही जिला सहकारी बैंक कुण्डा के एटीएम के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कुण्डा आगमन हुआ। ए.टी.एम.का शुभारंभ बैजनाथ चन्द्राकर के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ शुभारंभ पश्चात क्षेत्र के कृषकों को सबोधित करते हुए चेयरमेन बैजनाथ चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्तर पर जानकारी दी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की चन्द्राकर ने कहा हमारे लिए खेती किसानी की सरकार सबसे महत्वपूर्ण हमारे प्रदेश की मुखिया प्रदेश की हर विधानसभा के गांव-गांव जा रहे है और किसानों से बात कर रहे है और किसानों की समस्या का निराकरण कर रहे। और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जो रास्ता मुख्यमंत्री दिखा रहे है उसका पालन करना हमारा कर्तव्य है। चन्द्राकर ने कहा गोधन न्याय योजना हो या धान खरीदी का या वनोपज का समस्या हो या कृषि भुगतान सम्बंधित जो तक्लीप हो ये सारी समस्या का समझ सरकार स्तर पर ही निराकरण करना कर्तव्य हैं । प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती हो तो उसका ऑडिट होता है ऑडिट होने के बाद कार्यवाही होता है हमारी सरकार किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने एवं छुपाने की कार्य नही करती हमारी सरकार साफ-सुथरी सरकार है श्री चन्द्राकर ने कहा पिछली सरकार के 15 सालों में एक भी योजना गांव-गरीब व किसानो के लिये रही हो प्रदेश के भूपेश सरकार अभी धान खरीदी के लिए खरीफ फसल के लिए 215 करोड़ रु की राशि ऋण सुविधा दे रही है जिसमे 42 करोड़ रु की भुगतान की जा चुकी है चेयरमेन बैजनाथ चन्द्राकर ने बताया पिछले 24-25 अप्रैल को बोर्ड ऑफ़ डारेक्टर की बैठक रायपुर में आयोजित था जिसमे पूरे देश भर से चेयरमेन ने हिस्सा लिया था जिसमे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे।