

“सोनिया गाँधी ने आज़ादी की गौरव पद यात्रा सेवादल सेनानियों को दिलवाई शपथ”

“वो डण्डे से तोड़ेंगे,हम झण्डे से जोड़ेंगे -लालजी देसाई
“देश का नवनिर्माण करेंगे,हम सब मिलकर साथ चलेंगे “- चन्द्र प्रकाश बाजपेयी
मुख्यालय दिल्ली। देश की आज़ादी की 75 वी वर्ष गाँठ पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में चल रही आज़ादी गौरव पद यात्रा(याद करो क़ुर्बानी ) के समापन अवसर पर सेवादल पद यात्रियों को शपथ दिलायी । श्रीमती सोनिया गांधी जी ने कहाँ कि सेवादल के साथी सच्चाई के साथ यह प्रतिज्ञा करें कि वे कांग्रेस की नीतियो एवं सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते रहेंगे । आप जिन अधिकारियों की आधीनता में रहेंगे उनकी आज्ञाओं तथा सेवादल द्वारा निर्धारित नियमो एवं व्यवस्थाओं का सर्वथा पालन करेंगे । कांग्रेस के स्वयं सेवक होने के नाते आपका यह कर्तव्य कि आप अपना शरीर सबल ,बुद्धि सचेत तथा मन पवित्र रखेंगे । संकल्प के धनी त्याग को समर्पित कार्यक्रम का संचालन करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सलाम ने कहा कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करती वो तोड़ने का काम करते है । वो डण्डे से तोड़ेंगे हम, झण्डे से जोड़ेंगे । उनके हाथ में डंडा है,हमारे हाँथ में झण्डा है । भारत माता की तीन बार जय घोष लगाते हुये नारे लगाये “बोलो भारत माता की जय जय जय”उन्होंने कहा इस गौरव पद यात्रा में हम उन लोगों की गाथा जिन्होंने देश को अंग्रेजो से आज़ाद कराया ऐसे योद्धा मंगल पांडेय,रानी लक्ष्मी बाई,भगत सिंग,सुखदेव,राजगुरु,चन्द्र शेखर आज़ाद,ख़ुशी राम,लोकमान्य तिलक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,महात्मा गांधी,सरदार पटेल,पंडित जवाहर लाल नेहरू,मौलाना आज़ाद आदि की विचार धारा को बताते हम बताते चल रहे थे ।

यह यात्रा महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गुजरात से 6 अप्रैल को प्रस्थान हुई थी जो आज लगभग 1275 किलो मीटर की दूरी पूर्ण कर देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट गांधी समाधी में शपथ लेकर सम्पन्न हुई ।दिल्ली सीमा में श्री देसाई के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पद यात्रा का राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया था । दिल्ली में तीन दिवस चलते हुये पद यात्री आज 1 जून को महात्मा गाँधी की समाधी राजघाट दिल्ली पहुँचे ।
उक्त जानकारी देते हुये वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ के चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि 40 से 47 डिग्री तापमान होने के बावजूद सेवादल के पद यात्री आज़ादी की गाथा गाते सड़कों पर उतरे आए है श्री बाजपेयी ने सेनानियों को श्रद्धांजलि देते कहा कि “देश का नव निर्माण करेंगे,हम सब मिलकर साथ चलेंगे । मिलकर सब आवाज़ उठायें,बोले वन्दे मातरम् ।। आगे आगे बढ़ते कदम सेवादल के सैनिक हम । आज हम नफ़रत छोडो भारत जोड़ो के लिये निकले है गाँव गाँव व शहर शहर के आम जन पद यात्रियों का वंदन कर रहे है ।

लगभग 60 दिवस तक चलने वाली लम्बी यात्रा का आज देश की राजधानी दिल्ली राज घाट में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् गीत से हुआ श्री देसाई जी ने स्वागत कर पद यात्रा की रिपोर्ट रखी । श्रीमती सोनिया गाँधी ने सेवादल सेनानियों को शपथ दिलवाई । पद यात्रा के चार प्रांतो के सेवादल,महिला,यंग ब्रिगेड के अध्यक्षों ने मार्ग से प्राप्त मिट्टी,जल सोनिया गांधी को भेंट किया राजघाट में ही पौधा रोपण किया गया वहीं बापू की समाधी में सेवादल सेनानियों ने राष्ट्रपिता को गॉर्ड आफ आँनर दिया । श्रीमती गाँधी ने पद यात्री सेवादल सेनानियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया । आभार दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चो. अनिल कुमार ने किया । राष्ट्र गान जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

श्री बाजपेयी ने बतलाया कि सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई पूरी यात्रा में पैदल चलतें हुये जात पात के बंधन छोड़ो भारत जोड़ो भारत जोड़ो का अव्हान किया ।
ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई जी के नेतृत्व में पूरे देश भर के सेवादल साथी टुकड़ियों में आकर देश हित में कदम बढ़ाते हुये कदम से कदम मिलाकर मन में उत्साह लिये भय,भूख, भ्रष्ट्राचार्य से लिप्त सरकार को उखाड़ फेकने देश में भाई चारा बनायें रखने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के अव्हान में लगातार पद यात्रा में चलते रहे । पद यात्रा में चलने वालो में सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी वेस्ट ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्रा मुंबई,डॉक्टर अमर जीत सिंह उत्तर ज़ोन ,बलराम सिंह भदौरिया कर्नाटक , के के पाण्डेय मध्य प्रदेश,कोमपा जी झाला मुंबई,डॉक्टर सत्येंद्र यादव संगठन निर्माण,प्यारी जान उतराखंड,ज्योति खन्ना पंजाब,राजस्थान मधु गुरुम,प्रकाश भारतीय,गुजरात कल्पना भटनागर,संध्या पुरोहित,प्रताप नारायण मिश्रा मध्य प्रदेश,ब्रज किशोर शर्मा,दीप्ति पांडेय बुंदेलखण्ड,किरण क्षत्री,सी पी गौतम बिहार,कमला प्रसाद यादव दादर नागर हवेली,एम ए सलाम केरला,रेखा कश्यप हरियाणा, चैन सिंह सामले उड़ीसा,अशोक राज आहूजा वेस्ट बंगाल,नरेंद्र बातिश,विष्णु शर्मा दिल्ली, राजबीर सिंह हरियाणा,सरफराज खान जम्मूकश्मीर,सोशल मीडिया के नारायण भाई,मीत भाई,विवेक भटनागर,संगीता बहन,वत्सल मेहता,प्रियंका श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष विजय पटेल,किरण प्रजापति,प्रगति बेन,हेम सिंह शिखावत,जगदीश भाई,द्रोपती बहन, पूनम चौहान,सुनीता शर्मा, हरविंदर हैरी,सुनील कुमार,,राजकुमारी,मनीष झा,अरविंद्र पाल,प्रमोद पाण्डेय,प्रदीप राणा,रजनीश हरबंश सिंह,राजकुमारी रघुवंशी,धर्मेन्द्र भदौरिया,गज्जू तिवारी, विजयन भाई,अरुण ताम्रकार,मंज़ूलता आनन्द,प्रेम सागर,अन्नपूर्ना ध्रुव,रूबी सिंह ,राजेश रस्तोगी,अनुराग शर्मा,रीना पंधीर,सचिन बरवाल,रमेश चंद्र,सहित इस यात्रा में गुजरात,राजस्थान,हरियाणा,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,छत्तीसगढ़,मुंबई,महाराष्ट्र,हिमांचल,उत्तरप्रदेश,केरला,झारखण्ड,मणिपुर,गोवा,पंजाब,उत्तराखंड,दिल्ली,बिहार,जम्मू कश्मीर,तमिल नायडू,कर्नाटक,आँध्रा,पश्चिम बंगाल,पांडीचेरी,दादर नागर हवेली आदि राज्यों से भारी संखिया में सेवादल भाई बहन पैदल चलते हुये दिल्ली पधारें ।
प्रति,दैनिक पत्रकार प्रकाशन हेतु
(चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक)
वेस्ट ज़ोन प्रभारी अ भा कांग्रेस सेवादल