शादी का झांसा देकर लगातार 02 माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर लगातार 02 माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध थाना कुंण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर धारा- 376(2)N 323,506 भा.द.वि. के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर

कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर लगातार 02 माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कुंण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत है जहां पीड़िता के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी विक्की चंद्राकर के द्वारा शादी करने का झांसा देकर दिनांक -21/03/2022 से दिनांक- 28/05/2022 तक लगभग दो माह अपने साथ रखकर शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया है, तथा मेरे द्वारा जब शादी करने की बात विक्की चंद्राकर से कहां गया तो शादी करने से सीधे इंकार कर रहा है, व मारपीट गाली गलौच कर घर से भाग जाने कहा गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपी के होने के हरसंभव स्थान पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी विक्की चंद्राकर पिता संतोष चंद्राकर उम्र 29 साल साकिन साल्हेघोरी थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली, हाल पता कुण्डा जिला कबीरधाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुआ है, जिसके विरुद्ध थाने में उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कुंण्डा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।