जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा पहुंचे वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करने

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा पहुंचे वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करने

साल्हेवारा। क्षेत्र क्रमांक 3 जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा लगातार वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सौजन्य मुलाकात स्थानिय रेस्टहाउस में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा की जीत के लिए बधाई दिये एवं सभी कार्यकर्ताओं को आभार ब्यक्त करते कहा कि आप लोगों ने कड़ी मेंहनत करते हुये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के हाथ को मजबूत किये है जिससे खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल को एक तरफा परास्त करते हुये यशोदा निलांबर वर्मा ने 20000 हजार से अधिक वोटों जीत हासिल की है यह जीत आप सबकी जीत है कांग्रेस आम जनता किसान हितैषी सरकार है जो गांव गरीब के लिये जनहित कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाते काम कर रही है आप सबका सहयोग सदैव कांग्रेस विचारधारा से प्रभावित है जो वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में एक तरफा जीत दर्ज करके आप लोगों ने ये जता दिया है कि वनांचल कांग्रेस का गढ़ रहा है और ये गढ़ में भाजपा सेंध नही मार सकती जो वनांचल की लीड है वो बढ़त बनाये हुये घाट उतरती है उसे कोई नहीं पछाड़ पाता आप लोगों का कार्य सराहनीय एवं प्रशंनीय काबिले तारीफ है सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऐसा ही बना रहे ग्राम गोपाल टोला नवागांव में ग्रामीणों से रुबरु हुये सभी कार्यकर्ताओं ने विजय वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं समय समय पर वनांचल में सतत संपर्क बनाये रखने सुख दुख में सम्मिलित होने का आग्रह किये है जिसे स्वीकार करते हुये कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किये है ग्राम नवागांव में गोवर्धन मेरावी के जन्मदिन पर बधाई देने उनके निवास में पहुंचे एवं स्वल्पाहार कर गोवर्धन मेरावी के नातिन को आशीर्वाद प्रदान करते हुये लंबी उम्र की प्रार्थना भगवान से किये ।

इस अवसर पर विजय वर्मा के साथ क्षेत्रिय कार्यकर्ता चन्द्रभूषण यदु ,तहमीद खांन , गोवर्धन मेरावी ,गंगु मेरावी ,संतोष सेन ,कृष्णा यदु ,पंचम पटेल ,शेर सिंह मेरावी ,आदी कार्यकर्ताओं के साथ भेट मुलाकात किये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंडई सड़क सुरही नदी बड़े पुल के पास एक व्यक्ति ने बाइक में अनियंत्रित होकर गिरी आई गंभीर चोट इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

गंडई सड़क सुरही नदी बड़े पुल के पास एक व्यक्ति ने बाइक में अनियंत्रित होकर गिरी आई गंभीर चोट इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल गंडई। मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें की आज दिन शुक्रवार को गंडई से कवर्धा जाने वाली सड़क मार्ग एवं सुरही नदी के पास समय तकरीबन […]

You May Like

You cannot copy content of this page