BIG NewsINDIATrending News
India Ideas Summit 2020 PM Modi LIVE: ‘भारत और अमेरिका के कारोबारी रिश्ते मजबूत’


Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित कर रहे हैं। यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के देशों की नजर बनी हुई है। वर्चुअल समिट की मेजबानी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा की जा रही है। इस समिट की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है। शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी।