हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर हनुमान मंदिर के सामने पंडाल लगाकर एनएसयूआई ने की फल एवम शर्बत वितरण

हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर हनुमान मंदिर के सामने पंडाल लगाकर एनएसयूआई ने की फल एवम शर्बत वितरण

बोड़ला। हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर बोडला नगर में एनएसयूआई छात्र संगठन के भाई बहनों द्वारा नगर वासियो को हिन्दू नव वर्ष एवं नवरात्रि की बधाई एवम शुभकामनाएं दी। एनएसयूआई द्वारा नगर में निकली कलश यात्रा में शामिल समस्त माताओ बहनों को फल खिलाया गया एवम शरबत पिलाया गया इसके अलावा एनएसयूआई की बहनों द्वारा नगर के समस्त मंदिर जैसे शीतला मंदिर, संतोषी मंदिर, राम मंदिर, कुटी अनेक जगहों पर माता रानी का श्रृंगार किया एवम सभी जगहों पर रंगोली बनाया गया।
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई से पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान,पूरन मानिकपुरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुर्रे,विनोद साहू, रूपेश साहू, बल्लू,दुज़राम,बृजेश,नारायण शर्मा,उमाशंकर, बलराम झरिया,रोहित, राहुल, बलवंत, विक्की, लक्की,ईश्वरी, नीलेश, रत्नेश, भानु,सत्या, दुलारी, दिलेश्वर, छोटू,विष्णु,कीर्ति केशरवानी,पुष्पांजलि, गीतांजलि, दिव्या, रंजीता,गायत्री,प्रगति,भारती,ममता तिवारी रिंकी मानिकपुरी, योगिता कश्यप, इत्यादि शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से रामचरण साहू,रामेश्वर यादव,राजेन्द्र सत्यवंशी,दीपक मागरे, राकेश यादव,ओमप्रकाश शर्मा, सुखनंदन निर्मलकर, पुन्नी साहू अर्जुन पटेल इत्यादि लोग शामिल हुए।