नव पदस्थ प्रधान पाठकों का हुआ सम्मान, संकुल पालक में होली मिलन समारोह संपन्न

नव पदस्थ प्रधान पाठकों का हुआ सम्मान, संकुल पालक में होली मिलन समारोह संपन्न

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख में संकुल पालक के अंतर्गत नव पदस्थ प्रधान पाठकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् सभी शिक्षकों का तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। सभी नव पदस्थ प्रधान पाठक को डायरी, पेन एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित सह स्वागत किया गया।

सभी शिक्षकों ने अपने-अपने शिक्षकीय कार्य एवं अनुभव आपस में साझा किये।माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा, श्रीमती सतरूपा भरद्वाज,श्रीमती अन्नपूर्णा यादव,भूपति यादव ने संकुल में अपने विचार व्यक्त किये।
संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने कहा कि आप भी अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने हेतु, इको क्लब,किचन गार्डन,पोर्टफोलियो, मुस्कान पुस्तकालय, चर्चा पत्र अवलोकन सह कक्षा अनुरूप बच्चों के अधिगम स्तर का विकास सुनिश्चित कर विद्यालय का नाम रोशन करें ।आप अपने विद्यालय के लिडर है ।सेवा भाव रखते हुए बच्चों के विकास के लिए अध्यापन कार्य करें ताकि आप का विद्यालय एवं संकुल, आदर्श संकुल बन सकें । तत्पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक राजू मेश्राम, व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर,लक्ष्मण लाल वर्मा, सुमेरी सिंह तिलगाम,अश्विनी बांधले,बैशाखू हठीले,एवं संकुल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक राजू मेश्राम द्वारा किया गया ।
