पीड़िता की शिकायत से , माधुरी शर्मा केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर कबीरधाम बर्खास्त, दर्जनों विवाद में अक्सर घिरी रही

पीड़िता की शिकायत से , माधुरी शर्मा केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर कबीरधाम बर्खास्त, दर्जनों विवाद में अक्सर घिरी रही

कबीरधाम। दरशल मामला है जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग से संचालित सखी वन स्टाप सेंटर कबीरधाम की जंहा माधुरी शर्मा केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर कबीरधाम को उनके दुर्व्यवहार व पद के दुरुपयोग के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।माधुरी शर्मा आय दिनों विवाद में घिरी रही विभाग के आला अधिकारी व कलेक्टर के पास इनकी शिकायत दर्जनों में हो चुकी थी अतएव विभाग व कलेक्टर द्वारा कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति किया जाता था।
इसलिए शिकायत कर्ता को क्षेत्र के विधायक व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर के पास अपनी बात रखनी पड़ी शिकायत के चंद दिनों में माधुरी शर्मा के ऊपर एक जांच कमेटी का गठन किया गया जांच के दौरान शिकायत में सत्यता पाया गया रिपोर्ट सही होने के कारण माधुरी शर्मा केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर कबीरधाम को विभाग के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया।
