ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
आज सायं काल पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगा


आज सायं काल पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगा
कवर्धा: नगर पालिका परिषद कवर्धा अंतर्गत समनापुर मार्ग पुलिया के पास पाइप लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मरम्मत कार्य कराया जा रहा है जिसे जल्द ही ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है । प्रतिदिन सायं काल मे होने पेयजल सप्लाई में आज दिनांक 10 मार्च को सायंकाल सकरी नदी आसपास, वार्ड क्रमांक 14,15, 16, 17, 18 एवं 19 में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगा।।
पाइप लाइन मरम्मत होने के उपरांत पेयजलआपूर्ति की जावेगी। असुविधा के लिए खेद है।
विनीत
नगर पालिका परिषद कवर्धा