छुईखदान : दरबार खपरी में जस झांकी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधानसभा प्रत्याशी विप्लव साहू


छुईखदान : दरबार खपरी में जस झांकी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधानसभा प्रत्याशी विप्लव साहू
जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू रहे. विशिष्ट अतिथियों में सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू, डॉ मनोज जंघेल, सोशल मीडिया स्टार अजय जंघेल आदि रहे. विप्लव साहू ने कहा कि मन को निर्मल और मजबूत बनाने का माध्यम आध्यात्मिकता के रास्ते से होकर गुजरता है. नई पीढ़ी की अभिरुचियों और विषयों में नैतिक शिक्षा को शामिल करना जरूरी है. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शौक, खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियां युवावस्था का एक हिस्सा है, लेकिन पूरा यौवन काल नही है. यौवन काल मे जीवन को पहचान और कैरियर को दिशा मिलती है, राग रंग से बचकर, शिक्षा को अपनाकर समय का उपयोग बहुत सोंच समझकर करना चाहिए. क्योकि जो पहचान जवानी में बनती है, ताउम्र काम आती है. साथ उन्होंने ग्रामीणों को सहकारिता विभाग की योजनाओं को अपनाने की सलाह दी.