ChhattisgarhKabirdham

पण्डरिया एनएसयूआई ने पुलवामा हमला में हुए शहीदों को किया नमन

पण्डरिया एनएसयूआई ने पुलवामा हमला में हुए शहीदों को किया नमन

गांधी चौक पण्डरिया में एनएसयूआई पण्डरिया ने अपने टीम के साथ पण्डरिया थाना के जवानों के साथ मिलकर पुलवामा हमला में हुए शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

AP न्यूज़:हमारे देश के जवान सम्पूर्ण भारत वासियों का भार अपने कंधो में लिए देश के प्रत्येक नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रस्तुत रहते हैं। छात्र नेता एन एस यू आई जिला महासचिव रवि मानिकपुरी ने कहा कि 14 फ़रवरी 2019 देश का वह काला दीन था जिसमे 41 जवान शहीद हुए और 35 जवान घायल हुआ पुलवामा हमला 14 फरवरी 2019 वह दिन था जो देश के हर भारतीय को स्तब्ध कर दिया था, भारत माँ के वीर सपूतों की यह कुर्बानी को देश कभी नही भूलेगा, हमे भी गर्व् होता है की हमारे देश के जवानों के रहते हमारे देश पर कोई आँख दिखा नही सकता सम्पूर्ण भारतवासिय हमारे जवानो के कारण ही सुरक्षित है और यह देश हमारे जवानों की माँ है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्य के पुलवामा जिले के लेथापोरा में एक वाहन-जनित आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था । हमले में 40 भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) [ए] कर्मियों के साथ-साथ अपराधी-आदिल अहमद डार- जो पुलवामा जिले का एक स्थानीय कश्मीरी युवक था, की मौत हो गई।
हमले की जिम्मेदारी इस्लामी आतंकवादी ने ली थी।
समूह, जैश-ए-मोहम्मद। भारतीय जांच में 19 आरोपियों की पहचान की गई। अगस्त 2021 तक, छह अन्य लोगों के साथ मुख्य आरोपी को मार दिया गया था, और सात को गिरफ्तार कर लिया गया था। नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि देश का यह काला दिन देश कभी नही भूलेगा हम वीर जवानो की कुर्बानी कभी नही भूलेंगे।युवा कांग्रेस जिला महासचिव मनीष शर्मा ने कहा की किसी भी देश में आतंकी हमला सम्पूर्ण विश्व के लिए दुर्भाग्य है जिसका निंदा करता हूँ और हमारे वीर जवाओं को नमन करता हूँ। जिसमे अकबर खान नगर पंचायत पण्डरिया एल्डरमेन, हाकिम खान, प्रताप ध्रुवे, रत्नेश्वर विश्वकर्मा सुखदेव निषाद,साजिया खान,सिम्मी मेहता,रानी,आरती,भजन जोगी, तेजस्वी जायसवाल आशु साहू,अमर दास,सूरज जांगड़े,आशु टण्डन,आकाश पॉल डेविड, व बहुत संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page