वनांचल क्षेत्र के रघुनंदन और दिग्विजय का चयन हुआ एमबीबीएस में

वनांचल क्षेत्र के रघुनंदन और दिग्विजय का चयन हुआ एमबीबीएस में

कवर्धा। वनांचल क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है हालांकि वनांचल क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है। लेकिन गांव के किसानों के होनहार बेटों ने सभी असुविधाओं को दरकिनार कर अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने लक्ष्य को साधा है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम में सत्र 2018 में अध्ययनरत 2 छात्रों का MBBS हेतु चयन हुआ है दिग्विजय सिंह मसराम ,ग्राम कड़मा विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम को शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर और दूसरे छात्र रघुनंदन धुर्वे ग्राम पोलमी विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम को शासकीय मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में चयन हुआ है। छात्र रघुनंदन मिडिल स्कूल पोलमी में शिक्षा प्राप्त किया है।
चयन होने पर उनके शिक्षक अशोक पाण्डेय, राकेश कुमार सोनी, महेश उइके, द्वारिका चंद्रवंशी,पुनमचंद ठाकुर ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है।