ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

जिले के सबसे बड़े विद्यालय स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को हटाकर उस स्थान पर शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिंदी माध्यम की स्थापना की जा रही है इसके विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

कवर्धा: जिले के सबसे बड़े विद्यालय स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को हटाकर उस स्थान पर शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिंदी माध्यम की स्थापना की जा रही है इसके विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

भाजयुमो जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने कहा कि
जहां एक और जिले के सबसे बड़े शासकीय विद्यालय होने का गौरव प्राप्त है वही इस विद्यालय ने पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में विद्यार्थी दिए है, जो जिले का नाम देश विदेश तक रोशन कर रहे

स्वामी करपात्री जी विद्यालय जिले की धरोहर में शामिल है 100 वर्ष पुराना यह विद्यालय जिसे षडयंत्र पूर्वक शासन और प्रशासन द्वारा तोड़कर स्वामी आत्मानंद विद्यालय बनाने की साजिश की जा रही है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के पहले ही नवीन शासकीय विद्यालय को हटाकर उसके स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाया जा चुका है नवीन विद्यालय के विद्यार्थी प्रवेश हेतु भटकने को मजबूर हो गए थे इसी तरह अब स्वामी करपात्री जी विद्यालय को भी हटा कर वहां के 17 सौ से अधिक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ शासन और प्रशासन खिलवाड़ कर रही है प्रवेश के समय विद्यालयों की कमी के चलते हैं बहुत से बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाता ऐसे में नया सेटअप ना करके पुराने विद्यालय को ही शासन की योजना का अमलीजामा पहनाना प्रशासन के ओछी मानसिकता को दर्शाता है स्वामी करपात्री विद्यालय कवर्धा की संस्कृति व धार्मिक पहचान भी है स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के नाम से इस विद्यालय की नींव रखी गई थी और आज उनका नाम हटाना कहीं ना कहीं हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करना उनके आस्था को ठेस पहुचाना है
स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के अनुयायी सिर्फ कबीरधाम जिले में नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में और भारत के बाहर भी हैं ऐसे में उनके नाम से स्थापित विद्यालय को नष्ट कर दूसरा विद्यालय खोलना कहां तक उचित है

ज्ञापन सौपते हुए युवा मोर्चा ने मांग की है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय को किसी अन्य स्थान पर निर्माण किया जाए तथा स्वामी करपात्री जी के नाम से जो विद्यालय स्थापित है उसे जिले के मॉडल के रूप में विकसित कर एक अलग पहचान दी जाए

अगर शासन प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले समय में युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है ज्ञापन सौंपने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि राजपूत, जिला मंत्री अजय ठाकुर ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनिल साहू ,महामंत्री रमाकांत चंद्रवंशी ,मुकेश सेन नीलकमल , तोप सिंह धुर्वे सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page