ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य में एवं एवं ब्लॉक समन्वयक राहुल देव जी के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती…


नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य में एवं एवं ब्लॉक समन्वयक राहुल देव जी के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत स्टार यूवति शक्ति की अगुवाई में ग्राम कोरचाटोला के शाला प्रांगण एवं अन्य ग्रामीण भवनों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम किया गया एवं स्वच्छता के प्रति जन – जन के अंदर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई इस कार्य्रकम में लोकेश्वरी साहू , वेणुका सही , मुन्नी साहू ,एवम समस्त स्टार युवती शक्ति का सहयोग व कार्य सराहनीय रही अंत मे सबको जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।