BIG NewsINDIATrending News

क्या BJP के साथ मिले हुए हैं सचिन पायलट? थोड़ी देर में कांग्रेस जारी करेगी ऑडियो टेप

Congress Press Conference on Rajasthan issue
Image Source : PTI (FILE)

जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने भले ही अपने नेता सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और राज्य के उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया हो लेकिन इसके बावजूद अभी तक राज्य का राजनीतिक माहौल गरम है। कांग्रेस पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने षडयंत्र रचकर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया है और सचिन पायलट ने इस षडयंत्र में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है।

सचिन पायलट की जगह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने गोविंद सिंह डोटासरा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं और ऐसी संभावना है कि वे कुछ ऑडियो टेप जारी कर सकते हैं जो यह साबित करेगा कि सचिन पायलट और भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार को गिराने का प्रयास किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद सिंह के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद होंगे।

इधर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट सहित जिन 19 विधायकों को नोटिस भेजा हुआ है उसपर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। दोपहर को कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद फैसला आएगा। शाम को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी विधायकों को लेकर फैसला ले सकते हैं।

पिछले लगभग 1 हफ्ते से राजस्थान में राजनीतिक हलचल बहुत तेज हो गई है। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ गुरुग्राम के एक होटल में रुके हुए हैं और लगातार राज्य सरकार पर अपनी मांगे मनवाने का दबाव डाल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने सचिव पायलट की मांगों को फिलहाल मानने से इनकार किया है और उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद तथा उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। सचिव पायलट के अलावा उनके समर्थक मंत्रियों को भी हटा दिया गया है साथ में विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नोटिस दिया गया है।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page