धान उठाव में तेजी लायें, किसान हैं परेशान, और समितियां हो जाएंगी बरबाद : विप्लव साहू


धान उठाव में तेजी लायें, किसान हैं परेशान, और समितियां हो जाएंगी बरबाद

राजनांदगांव : जिले के 150 धान उपार्जन केंद्रों में धान जाम हो गया है, किसानों को परेशानी अब बढ़ गई है. जिला पंचायत के सहकारिता सभापति विप्लव साहू ने सहकारी समितियों, धान उपार्जन केंद्रों का दौरा किया, उनमें बफर लिमिट (धान संधारण सीमा) से अधिक जमा हो गया है. अब समितियों और प्रबंधकों पर बोझ बड़ गया है, किसानों को जारी किए गए टोकन डेट पर धान तौल और रखाव की बड़ी दिक्कत पैदा हो गई है. किसान और धान लौटाए जा रहे हैं, ट्रेक्टर, माजदा आदि वाहन धान लदे कतारों में दिख रहे हैं. और मौसम में ठंड में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिससे परेशानी अलग है। किसानों और समिति प्रबंधको से हालात जानने के बाद सभापति ने जिला विपणन अधिकारी और खाद्य अधिकारियों को धान उठाव में तेजी लाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र के धान 10 महीने में उठ पाए थे, कुछ जगह तो अभी भी उठाव नही हो पाया. उनसे सबक लेकर अब तेजी लाने की जरूरत है. धान जाम इसके रख-रखाव, बारदानों की किल्लत, सूखत, चूहों की परेशानी आदि की समस्या बनने से समितियों पर दबाव बन रहा है. इन्ही समस्याओं से जूझते हुए कई समितियां अब बरबादी के कगार पर आ गईं हैं. प्रबंधकों के आंदोलन पश्चात राज्य शासन द्वारा जिले को ढाई करोड़ का पैकेज मिलना, कोई बहुत बड़ी और समस्या का परमानेंट हल नही है. बेहतर यही होगा कि विभाग ट्रांसपोर्टिंग में तत्काल और लगातार तेजी लाये और समय सीमा, तीन दिन में धान का उठाव करे.