15 दिन में ग्राम पंचायत अमलीमालगी में शिकायत की जांच नही कर पायी जांच टीम

15 दिन में ग्राम पंचायत अमलीमालगी में शिकायत की जांच नही कर पायी जांच टीम,सीईओ ने 05 दिवस के भीतर जांच करने का किया था आदेश जारी नही हो रहा पालन,जांच नही करने से मामला बनाने की आशंका लगाया जा रहा है
दो सप्ताह मनरेगा के काम मे ग्रामीणों का 3-4 सप्ताह का हाजरी डालने सहित 15 वे वित्त के दुरुपयोग के सम्बंध में साथ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर जानकारी नही दिया जिसकी शिकायत को लेकर कलेक्टर को सौपा गया था ज्ञापन
पूर्व में शिकायत के जांच के लिए टीम में जिस इंजीनियर ने मनरेगा का मूल्यांकन किया है उसी को दिया गया था जांच अब बदलने के बाद भी नही हो पाया जांच

पंडरिया। ग्राम पंचायत अमलीमालगी में शिकायत कर्ता दिलीप साहू ने कलेक्टर के पास शिकायत किया था कि ग्राम पंचायत अमलीमालगी जनपद पंडरिया जिला क़बीरधाम में रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत हुए कार्यो में रोजगार सहायक और उपसरपंच व पंच के मिली भगत से जो व्यक्ति मनरेगा के काम मे नही गया है उसके भी नाम से हाजरी डाल कर पैसा निकाला गया है साथ मेट के नाम मे 18-25 वर्ष के आयु के लोगो का भी नाम डाला गया साथ ही मनरेगा काम दो सप्ताह चला है लेकिन ग्रामीणों का 03 से 04 सप्ताह का हाजरी डाला गया है।वही सचिव एवनाथ चंद्रवंशी के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर भी कोई जानकारी नही दिया जा रहा है ।इसी सब से सम्बंधित विषयो को लेकर शिकायत कर्ता दिलीप साहू ने कलेक्टर से जांच को लेकर शिकायत किया था।
पूर्व में जांच टीम में जिस पर शिकायत था उसी को ही दिया गया जांच का भार,बदलाव के 15 दिनों के बाद भी नही हो पाया जांच
शिकायत कर्ता दिलीप साहू के आवेदन पर जनपद पंचायत पंडरिया की ओर से ग्राम पंचायत अमलीमालगी में जांच के लिए उसी व्यक्ति को चुना गया रहा जिसके ऊपर जांच होना था उसी इंजीनियर को जांच टीम में शामिल किया गया था जिसके बाद शिकायत कर्ता ने आपत्ति किया जिसके बाद जांच टीम बदल गया लेकिन 15 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन अब तक जांच नही हो पाया था जबकि पंडरिया सीईओ ने 05 दिवस के भीतर जांच करने का आदेश जारी किया था जिसका पालन नही हो रहा है इसके चलते मामले को मिली भगत कर खत्म करने का प्रयास की आशंका शिकायत करता कि ओर से लगाया जा रहा है।
जांच के लिए टीम बना दिया गया है जांच करने वालो के पास एक काम बस नही होता है तो अपने हिसाब से जाँच मैं करवा रहा हु जल्द जांच पूरा हो जाएगा जिसके बाद जानकरी दे दिया जाएगा।
पन्ना लाल धुर्वे,सीईओ जनपद पंडरिया