ChhattisgarhKabirdham
भारतीय किसान संघ का प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है

भारतीय किसान संघ का प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है जिसमें आज की यात्रा रंजीतपुर सिंघनगढ़ दोमाटोला भंडारपुर सुकतरा ढोठमा नवापारा बिडोरा जंगलपुर, बैठक, लेकर किसानों से 20 दिसंबर को होने वाले, चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आश्वासन दिया जिस में उपस्थित रहे , भारतीय किसान संघ के प्रमुख कार्यकर्ता, अरविंद शर्मा परस वर्मा मुकेश ठाकुर जयनारायण साहू