जिले में सेवा सहकारी समितियों पर 840 क्विंटल धान बीज और 4138 मी. टन उर्वरक उपलब्ध

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खरीफ 2025: किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव जरूरी
जिले में सेवा सहकारी समितियों पर 840 क्विंटल धान बीज और 4138 मी. टन उर्वरक उपलब्ध
खैरागढ़ 23 अप्रैल 2025// खरीफ 2025 की तैयारी के तहत किसानों को समय रहते बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था करने के लिए कृषि विभाग ने विशेष अपील जारी की है। कृषि विभाग के उपसंचालक राजकुमार सोलंकी ने बताया कि मानसून पूर्व बुवाई की तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों में प्रमाणित बीज एवं उर्वरक का भंडारण किया जा रहा है। समय पर बुवाई के लिए करें अग्रिम उठाव कृषि विभाग के अनुसार खरीफ सीजन की शुरुआत से पहले भूमि की तैयारी, मेड़ों की सफाई और आदान सामग्री जैसे बीज एवं उर्वरक की पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक होती है। समय पर मानसून की आमद पर फसल की बुवाई में देरी न हो, इसके लिए किसानों को अभी से आवश्यक सामग्री का अग्रिम उठाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में खरीफ फसलों के लिए कुल 6130 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रमुखता से धान बीज की आपूर्ति की जा रही है। अब तक 840 क्विंटल प्रमाणित धान बीज विभिन्न सहकारी समितियों में भंडारित किया जा चुका है, और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। खरीफ 2025 के लिए जिले को 29730 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान में 4138 मी. टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है, जिसे समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुँचाया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का आवश्यकतानुसार तत्काल अग्रिम उठाव करें। इससे गोदामों में जगह खाली होगी और अगली खेप का भंडारण आसानी से किया जा सकेगा।