ChhattisgarhKabirdham

मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित किये डॉ रमन सिंह

मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित किये डॉ रमन सिंह

कवर्धा। कवर्धा जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा का भव्य आयोजन किया,जिसमे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे साथ मे कवर्धा जिला प्रभारी लखन लाल साहू पूर्व सांसद भी पहुंचे ।

डॉ रमन सिंह ने गांधी मैदान ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए,जो 30 मई 2014 में गुजरात की सियासत से केंद्र की राजनीति में आने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार अपनी अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के पिछले 8 साल कई मायनों में बेहद अहम रहे. नरेंद्र मोदी के शासनकाल के 8 सालों में केंद्र सरकार पर विपक्ष की ओर से कई तरह के सवाल जरूर उठाए गए, लेकिन वह अपनी कई योजनाओं के जरिए लोगों में लोकप्रिय बने रहे,और हर गरीब लोगों के लिए
1. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन कोरोना संकट के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्च 2020 में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था. यह ऐलान मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने के बाद किया गया था. इस योजना का मकसद कोरोना संकट की वजह से हुए तनाव को कम करना और लॉकडाउन के बाद गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन देना था.

श्री सिंह ने जनसभा में कहा कि इस योजना को शुरुआत अप्रैल से जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को हर महीने, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं या चावल) दिया जाता है. इसके बाद और 5 किलो ज्यादा राशन की भी सुविधा दी जाती है.

श्री सिंह ने 8 साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की उन बेहद चर्चित योजनाओं में से एक है जिसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में करते रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं.

मोदी ने इस योजना की शुरुआत 2016 में 1 मई को की थी. योजना की लॉन्चिंग साल के दौरान 1.5 करोड़ कनेक्शन देने की योजना रखी गई थी लेकिन 2.2 करोड़ लोगों ने कनेक्शन दिया गया।

संतोष पांडे सांसद ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार सिर्फ गरीबो को छलने का काम किया है गरीबो को किसानों युवावों को धोखा देने का काम किया है ।
लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने सब की चिंता की है जिसके तहत आयुष्मान भारत योजना
मोदी सरकार की एक अन्य चर्चित योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना भी शामिल है. इस योजना का ऐलान केंद्रीय वित्त बजट 2018 में किया गया था, जिसके दो मुख्य स्तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स स्थापित करना और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना है. इस योजना के जरिए 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिला है .
प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि
नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में प्रारम्भ किया था और कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऐलान किया था, पीएम किसान योजना भारत सरकार से 100 फीसदी वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. जिसका लाभ आज हर किसानों को आसानी से मिल रहा है

इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही हैं, योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. इसके लिए सरकार की ओर से जारी फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है. दिसंबर से मार्च 2021-22 के बीच 11,11,96,895 लोगों को भुगतान किए गए योजना की 11वीं किस्त का पैसा 31 मई को ट्रांसफर किया जाएगा. 11 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

अनिल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल योजना
मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना का ऐलान 2020-21 के आम बजट में किया था. इस योजना का मकसद देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है. इस लक्ष्य को पूरा करने का समय 2024 तक तय किया गया है. सरकार इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी.

इस योजना से लोगों को घर पर ही पीने का साफ पानी मिल सकेगा. पानी के लिए उन्हें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही पानी की समस्या से पूरी तरह छुटकारा भी मिल जाएगा.

श्री जिलाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में 15 साल से भाजपा की सरकार थी तब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुरुवात किया गया था जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए श्रवण कुमार जैसे नेक काम किया था, जिसे आज कांग्रेस की भूपेश बघेल योजना को बंद कर दिया है।
गांधी मैदान में जो भारी संख्या में भीड़ आई है, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज का कार्यक्रम सफल हुआ है बरसते पानी मे दूर दूर से सुदुरवानांच से भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार के 8 बेमिसाल की उपलब्धि में शामिल हुए जिसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त किया ।
भारतीय जनता पार्टी के 8साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ और पूर्व सांसद लखन लाल साहू,पूर्व विधायक अशोक साहू, मोती राम चन्द्रवंशी पूर्व विधायक, विजय शर्मा भाजपा प्रदेश मंत्री,रामकुमार भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष, दुर्गेश ठाकुर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक,भाजपा के द्वय महामंत्री वीरेंद्र साहू, क्रांति गुप्ता, गोपाल साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,जिलाउपाध्यक्ष शिवनाथ वर्मा,संतोष पटेल,नितेश अग्रवाल,देव कुमारी चंद्रवंशी,जशविन्दर बग्गा, राजेंद्र चंद्रवंशी,कोषाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी,बसन्त नामदेव जिला सोशल मीडिया संयोजक,भाजपा जिला मंत्री सुरेश दुबे, रोशन दुबे,नीतू शर्मा,जिला भाजपा के सभी 14 मंडल अध्यक्ष,सभी महामंत्री,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु तिवारी,सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री और भाजपा कार्यकर्ता गरीब कल्याण जनसभा में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page