सुतियापाठ बांध से नहर निर्माण को लेकर भारतीय किसान संघ स/ लोहारा इकाई किसान पंचायत का 8 बैठक ग्राम ढोठमा में संपन्न हुआ जिसमें बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार


कवर्धा,सहसपुर लोहरा :- भारतीय किसान संघ स/ लोहारा इकाई किसान पंचायत का 8 बैठक ग्राम ढोठमा में संपन्न हुआ जिसमें बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार आज से आरंभ किया गया , किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि जब तक किसानों की मागे पूरी नही हो जाती तब तक किसानों के दुवारा लगातार जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार एवम सरकार से लड़ाई लड़ते रहेंगे ,भारतीय किसान संघ सहसपुर लोहरा इकाई द्वारा लगातार गांव गांव में बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है सुतियापाठ बांध से नहर निर्माण होने से क्षेत्र के 26 गांवो के किसानों के लिए सिचाई की व्वयस्था मिलेगा,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा भूमि पूजन भी हो चुका था लेकिन लगातार किसानों के प्रयास के बाद भी आज तक नहर नाली का विस्तार नहीं हो पाया है जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश बनी हुई है और बड़ी आंदोलन करने की तैयारी में
भारतीय किसान संघ के बैनर तले लोहारा विकासखंड के ग्राम ढोठमा में संपन्न क्षेत्र के किसानों का 8 बैठक रहा !
जिसमें आसपास के सभी ग्रामों के किसान व पंच सरपंच भी उपस्थित रहे और मांगे पूरी नहीं होने पर जगह जगह पर चक्का जाम जैसे बड़ी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं जिनका नारा है
किसानों ने ठाना है नहर नाली लाना है .हम सब का यही पुकार जल्द हो नहर नाली विस्तार के साथ लगातार किसानों का आंदोलन जारी है


