हाई स्कूल सोमनापुर नया मे धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

हाई स्कूल सोमनापुर नया मे धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
AP न्यूज़ पंडरिया – विकास खंड पंडरिया के अंर्तगत शासकीय प्राथमिक,मध्यमिक, एवम हाई स्कूल सोमनापुर नया में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आजादी के 78 वां अमृत महोत्सव पर रैली प्रभातफेरी के रुप में निकाली गई। जिसमें समस्त ग्रामवासी,शिक्षकगण एवम छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। हाई स्कूल सोमनापुर नया मे शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवम् उनके बलिदानों को याद किया। ग्राम पंचायत सरपंच भूपेंद्र पटेल ने समाज सेवी प्रहलाद पटेल, रामराज पटेल, रामकुमार को साल एवम् श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान एवम् राज्य स्तर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खोखो अंडर 17 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा करिश्मा साहू को प्रशस्ति पत्र एवम् 2000 हजार धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्ष 2024-25 मे दसवीं बोर्ड परीक्षा राज्य स्तर टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियो को 15000 राशि नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच भूपेंद्र पटेल,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव पटेल, प्राचार्य संतोष कुमार साहू,प्रधानपाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे ,व्याख्याता योगेश गुरुदीवान,महेंद्र कंठले ,ज्योति ध्रुव, शकुन पाटले,शिक्षक कार्तिक खूंटे , महेश जायसवाल,प्रताप सिंह,तिलक पटेल,बलदेव,मोहन,तामेश्वर सेन, रंजन, पटेल ,छात्र छात्राएं,गणमान्य नागरिक एवम ग्रामवासी के लोग उपस्थित थे।