INDIAखास-खबर

70 पंचायतो के ग्रामीण जन की पसंदीता नेता बन चुकी जनपद अध्यक्ष आंचल…प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला जनपद अध्यक्ष रहकर पांच वर्ष में कराये सैकडो विकास कार्य व हुई कई पुरस्कारो से सम्मानित

सागर देवरी : देवरी बिधान सभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव जो कि देवरी क्षेत्र के स्वतंत्रता के बाद से आज तक मात्र प्रथम विधायक है जो देवरी विधान सभा से केविनेट मंत्री बने थे साथ ही उनके दूसरे बार लगातार पुनः जीतने का भी रिकार्ड बना हुआ है जो कि हमेशा देवरी क्षेत्र के साथ पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बना है वही विधायक के क्षेत्र के गृह ग्राम रसेना की देवरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया जो देवरी बिधायक हर्ष यादव के ग्राम से भी है व उनके द्वारा एक सामान्य परिवार से शिक्षित लड़की को अध्यक्ष बनाया गया जिस पर देवरी की 70 पंचायतो के बिकास की जिम्मेदारी सौप कर प्रतिनिधित्व सौपा गया जो देवरी क्षेत्र मै विधायक की सबसे करीबी नेता मानी जाती है जनपद पंचायत अध्यक्षा आंचल आठ्या जो कि जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पहली बार बनी जिनकी उम्र मध्यप्रदेश के सभी जनपद अध्यक्षो मै सबसे कम थी उसके बाद भी जनपद अध्यक्ष पद पर रहकर बडी बडी कामयाबी हासिल की पांच बर्ष मै पंचायतो के एक एक ग्राम के लोगो से जुड़कर सबके परिवार के सदस्य की तरह छभी बना चुकी है पांच बर्ष मै कई सामाजिक कार्य, विकास कार्य , व नारी जागरूकता अभियान महिलाओ को जागरूक करने मै कई प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी तथा जनपद की पंचायतो को . सबसे अच्छे कार्य स्वच्छता मिशन अंतर्गत व अन्य विकास सम्बंधी राज्यकीय व राष्ट्रीय पुरुस्कार दिला चुकी है अपने जनपद पंचायत अंतर्गत पांच बर्ष मै कई ऐसे विकास कार्य किये व क ई ऐसे कार्य स्वीकृत कराये जिनकी मांग ग्रामीणो द्वारा बर्षो से चली आ रही थी जैसे सड़के निदान ,पानी की समस्या निदान , व कई सार्वजनिक भवन किसानो के लिये तालाब , युवाओं के लियेखेल मैदान आदि कार्य करके पांच बर्ष मै अपनी अलग ही पहचान बना चुकी है ग्रामीणो द्वारा कहा जा रहा है कि देवरी विधायक की खासम खास अध्यक्ष जो इतनी कम उम्र की होने के बाद भी इतनी जागरूक व विकास सील महिला नेता बन चुकी है जिस प्रकार विधायक हर्ष यादव ने एक शिक्षित लड़की पर भरोसा कर क्षेत्र के 70 पंचायतो की जिम्मेदारी सौपी थी उन सभी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाया साथ ही ग्रामो के लोगो की सैकडो समस्या का निदान कराया व पांच बर्ष मै पंचायतो के ग्राम ग्राम जाकर जन सुनवाई कर ग्रामीण जनो की मौके पर समस्या का निराकरण कराया कई मौके संघर्ष व कठिन परिस्थिति आने के बाद भी दृणता व मजबूत होकर संघर्ष कर हर एक समस्या से लड़कर सामना किया वही जनपद पंचायत की नवीन भवन अजीविका मिशन भवन व अजाक्स भवन व कई सामुदायिक भवन स्वीकृत कराये देवरी जनपद मै अध्यक्ष पद पर रहकर अधिकारी कर्मचारी से तालमेल बनाकर काम कर पंचायतो की हर एक समस्या का निराकरण किया ग्रामीणो व अधिकारी कर्मचारी व नेताओ के मुंह पर भी तारीफ सुनी जा रही व कहा जा रहा है कि पांच वर्ष सबको साथ लेकर चली ऐसी . सरल सहज स्वाभ की धनी नेता प्रतिनिधि बनकर काम करती रही है वही क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ने भी पांच बर्ष के कार्य काल की तारीफ की एवं कहा कि मैने जो उम्मीद व आस के साथ भरोसा किया था वह आंचल आठया ने अच्छी तरह पांच बर्ष कार्य कर अपना कर्तव्य वाखूबी से निभाया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो कम उम्र की होकर मेरे साथ रहकर मेरे कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास मै अहम भूमिका निभा रही है तरीफ के काविल है जो उम्मीद उससे थी वह उसने काम करके दिखा दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page