ChhattisgarhKabirdham
पहाड़ी ग्राम पंचायत भेलकी बदनाचुआ में 7 वर्षीय बैगा बच्चे की सर्पदंश से मौत


कुकदुर। बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश से मौत के मामले सामने आने लगे हैं ऐसा ही मामला कुकदुर थाना क्षेत्रांतर्गत पहाड़ पर बसे भेलकी पंचायत ग्राम बदनाचुआ में सर्पदंश की घटना में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक नानु पिता सुभाष विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज से है। जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 12 बजे लगभग बच्चा घर में सो रहा था उसे अचानक सर्प ने काट लिया काटने पर बच्चा जोर से चिल्लाया जिससे उसकी मां उठी बच्चे ने सांप को भागते देखा और बताया कि उसके हाथ को सांप डस लिया परिजन रात भर झाड़ फूंक करते रहे नहीं सम्हाल पाये तो 108 बुलाकर कुकदुर अस्पताल में सुबह 5 बजे लाए तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

