ChhattisgarhINDIAखास-खबर

जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 657 आवेदन, 470 प्रकरणों का हुआ तुरंत निराकण

—कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ एवं भूलाटोला पहुंचकर कर शिविर का लिया जायजा

—जिले के 17 राजस्व निरीक्षक मंडल में शिविर का हुआ आयोजन

—10 फरवरी को तहसील और 17 फरवरी को होगा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन

खैरागढ़, 3 फ़रवरी 2024//

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा जिलों को मिले निर्देश के परिपालन हेतु कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आमजन तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु आज शनिवार को जिले के 17 राजस्व निरीक्षक मंडलों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ और भूलाटोला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने शिविर में आये आवेदकों से चर्चा की। वहीं मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में कुल 657 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 470 आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया। जबकि 247 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है, जो उक्त प्रकरणों की जांच कर निराकरण करेंगे। शिविर में आय प्रमाण पत्र के 144, जाति प्रमाण पत्र के 93, निवास प्रमाण पत्र के 88, नामांतरण प्रकरण के 55, बटवारा प्रकरण के 25, अभिलेख सुधार प्रकरण के 7, नक्शा बटन प्रकरण के 51, द्वितीय किसान किताब के 11, आरबीसी 6-4 प्रकरण के 4 सहित 179 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र के सभी मामलों का तुरंत निराकरण किया गया।

10 फरवरी को तहसीत स्तर पर आयोजित होगी शिविर

जिले के राजस्व निरीक्षक मंडलों में शिविर के आयोजन के बाद आगामी 10 फरवरी को जिले के खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई, साल्हेवारा में तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के नेतृत्व में किया जाएगा। जबकि 17 फ़रवरी को जिला मुख्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर चन्द्रकान्त वर्मा ने तिथिवार शिविर आयोजन के सम्बंध में आदेश जारी करते हुए शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए है।

17 राजस्व मंडल में हुआ शिविर का आयोजन

जिले के खैरागढ़ और छुईखदान अनुभाग के सभी 17 राजस्व निरीक्षक मंडल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खैरागढ़, भूलाटोला, ईटार, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह, पाड़ादाह, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, उदायपुर, अतरिया रोड, बकरकट्टा, गण्डई, पेण्डरवानी, चकनार, साल्हेवारा शामिल है। उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे एवं उससे संबंधित समस्यों का नियमनुसार निराकरण किया गया। उनके राजस्व संबंधी समस्त समस्या के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page