बारिश शुरु होते ही बिलों से निकल रहे सांप, रहें सावधान
पंडरिया/ कुकदूर। बारिश शुरु होते ही जहरीले सांप अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं। बिलों से बाहर आकर ये सांप कई बार रहवासी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं। जिसके कारण अक्सर बारिश की शुरुआत से बारिश की अंत तक सर्पदंश के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। बीते दो तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद एक बार फिर पंडरिया ब्लॉक के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोखान में सर्पदंश की घटना में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
मृतका कु.प्रियांशी पिता दुर्जन सिंह जाति गोंड़ है। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 8 बजे लगभग बच्ची छेना लाने बाड़ी में गई थी जहां सर्प पहले से बैठा था उसने बच्ची को डस लिया। परिजनों को जानकारी होने पर कुकदुर अस्पताल लाया गया परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।