World
5G Service: चीन ने खोले 5 जी के 19 लाख से अधिक बेस स्टेशन, जानें भारत में क्या है तैयारी

5G Service: एक तरफ भारत में 5 जी सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन ने 19 लाख से अधिक 5 जी के बेस स्टेशन खोल दिए हैं। चीनी राजकीय उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार अब चीन में 19 लाख 68 हजार 5जी बेस स्टेशन खोले गए।