55 दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसा जर्मनी का शख्स स्वदेश रवाना


Image Source : ANI
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध के चलते एक जर्मन नागरिक 18 मार्च से दिल्ली हवाई अड्डे के ट्रांजिट एरिया में रह रहा जो आज 55 दिनों के बाद स्वदेश रवाना हो गया। वह केएलएम फ्लाइट से एम्स्टर्डम के लिए आज सुबह रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इस जर्मन नागरिक पर जर्मनी में आपराधिक मामला दर्ज है।
यह जर्मन नागरिक एजगार्ड पिछले 54 दिनों से किताबें, मैगजीन पढ़कर वक्त काट रहा था। कभी-कभी फोन पर दोस्तों, परिवार से बात कर लेता था। एयरपोर्ट पर कुछ फास्ट फूड की दुकानें अभी खुली हैं। उनसे ही एजगार्ड अपना पेट भर रहे थे।
A German national who was stranded at the transit area of Delhi airport for the past 55 days due to lockdown, left India today early morning by KLM flight to Amsterdam. He tested negative for COVID19 before boarding: Sources pic.twitter.com/Z7sWTxYYmI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
एयरपोर्ट के बाथरूम और टॉइलेट को ही वह इस्तेमाल कर रहे थे। साल 2004 में बनी टर्मिनल फिल्म में भी ऐसा हो चुका है। उसमें टॉम हैंक्स ने जिस किरदार को प्ले किया है उसे अमेरिका में घुसने नहीं दिया जाता।