50 साल के निर्देशक निशिकांत कामत की तबीयत नाजुक, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन


Image Source : TWITTER/PRAJ
मशहूर फिल्म ‘दृश्यम’ के यरेक्टर निशिकांत कामत की तबीयत काफी नाजुक है, वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अस्पताल ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करके बताया है कि उनकी हालत काफी क्रिटिकल है। मेडिकल बुलेटिन में लिखा है- मिस्टर निशिकांत कामत फिलहाल वेंटिलेटर में हैं और लगातार क्रिटिकल कंडीशन में हैं।
50 साल के निशिकांत की हेल्थ को लेकर हाल ही में अस्पताल का बयान जारी हुआ था, जिसमें बताया कि 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला है।
इससे पहले निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद एक्टर रितेश देशमुख और मिलाप जावेरी ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया।
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा- वो जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आइये उनके लिए दुआ करते हैं।
Nishikant kamat is on ventilator support. He is still alive & fighting. Let’s pray for him.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
निशिकांत कामत को बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, जिसमें अजय देवगन-तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’, इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘मदारी’ और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ शामिल हैं।