50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर को

कवर्धा : निःशुल्क पी.एस.सी. कोचिंग परीक्षा 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुपर 50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए जिले के युवाओ से निर्धारित प्रारूप में जनपद पंचायत कवर्धा के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित समयावधि उपरांत कुल 359 प्रतिभागियों द्वारा आवेदन किया गया है। उक्त प्रतिभागियों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए वरियता सूची में 50 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी हेतु कोचिंग दिया जाना है। सुपर 50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर गुरूवार को दोपहर 2 बजे से शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा ( सिग्नल चौके के पास ) किया गया है।