Sports
5 माह की गर्भवती ने TCS विश्व 10 किलोमीटर रेस को 62 मिनट में किया पूरा

पेशे से इंजीनियर अंकिता 2013 से टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर मैराथन में दौड़ रही हैं। उन्होंने पांच अंतर्राष्ट्रीय मैराथनों में हिस्सा लिया है, जिसमें तीन बार बर्लिन के अलावा बोस्टन और न्यू यार्क शामिल है।