शिक्षक दिवस पर जिले के 49 शिक्षक सम्मानित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
समाज और राष्ट्र की प्रगति का श्रेय सदैव अच्छे शिक्षकों को जाता है”-विधायक यशोदा वर्मा

गुरु जीवन में अमिट छाप छोड़ते हैं, आदर्शों पर चलकर ही मिलती है सफलता”-विक्रांत सिंह
शिक्षक समाज निर्माण की आधारशिला – कलेक्टर

खैरागढ़, 6 सितम्बर 2025 //
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत कुल 49 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें 3 शिक्षकों को शिक्षा दीप सम्मान, 6 शिक्षकों को शिक्षा दूत सम्मान तथा अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और शाल भेंटकर अलंकृत किया गया।
गरिमामय शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। कन्या शाला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत और देशभक्ति गीत ने समारोह के वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
विशिष्ट अतिथि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, दिशा समिति सदस्य भागवत शरण सिंह, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष आलोक, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल तथा जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, रमेंद्र डेडसेना, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी के.एल. अमेला और प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
प्रेरणादायी संबोधन
विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति का श्रेय हमेशा एक अच्छे शिक्षक को जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विक्रांत सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु की अमिट छाप होती है। उन्होंने कहा कि गुरु ही हमें सही दिशा दिखाते हैं और उनके आदर्शों पर चलकर ही हम जीवन में आगे बढ़ते हैं तथा सफलता प्राप्त करते हैं।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु न केवल विद्यार्थियों को ज्ञान देते हैं, बल्कि उनमें ईमानदारी, जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों का संस्कार भी भरते हैं। इस प्रकार शिक्षक आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त और जागरूक नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सफल आयोजन और शिक्षकों का संकल्प
समारोह का संचालन व्याख्याता अखिलेश श्रीवास्तव और शिक्षक दुर्गेश वर्मा ने किया। समापन अवसर पर पीएम शक्ति योजना के अंतर्गत सामूहिक भोज का आयोजन हुआ और आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर सम्मानित हुए शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अखिलेश श्रीवास्तव और शिक्षक दुर्गेश वर्मा ने किया। समापन अवसर पर पीएम शक्ति योजना के अंतर्गत सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। आभार प्रदर्शन प्राचार्य कमलेश्वर सिंह ने किया।
इस अवसर पर सम्मानित हुए शिक्षकों ने उल्लास उत्सव संकल्प लिया कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे।