पंडरिया स्कूल के हेल्थ केयर के 44 छात्रों ने सीखी इलाज की बारीकियां

पंडरिया स्कूल के हेल्थ केयर के 44 छात्रों ने सीखी इलाज की बारीकियां

एनएफक्यूएफ के अंतर्गत राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के प्रावधान मे
व्यावसाहिक प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय बालक पंडरिया के 44 हेल्थ केयर के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इंटरशिप कोर्स किया.
10 दिनों तक आयोजित यह प्रशिक्षण शनिवार से सोमवार तक चला.
इसमें हेल्थकेयर के छात्रों ने बी एम ओ और स्वास्थ्य कर्मियों के नेतृत्व में प्रतिदिन 8 घंटे सामान्य ड्यूटी किया. इस दौरान उन्होने प्राथमिक उपचार. ब्लड पेसर मापन पट्टी बांधना इंजेक्शन लगाना बॉटल चढ़ाना दवा विवरण का कार्य करना सीखा. प्राचार्य गीता राम साहू प्रशिक्षक मोतीलाल भास्कर ने बताया की इसमें बच्चों मे स्वास्थ्य के प्रति प्राथमिक जानकारी बढ़ेगी साथ ही भविष्य के लिए अत्यंत ही उपयोगी है. प्रशिक्षित छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य संबंधित अनेक जानकारिया व प्रयोगिक तौर पर कार्यों का अनुभव मिला.