राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस स्पर्धा में 4 विद्यार्थी का चयन

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस स्पर्धा में 4 विद्यार्थी का चयन

पंडरिया – जिला स्तरीय इकतीसवी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कवर्धा मे हुआ। इस प्रतियोगिता मे 17 टीम ने भाग लिया। चयन समितियों के द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के विमल पटेल एवम खिलेश्वर पटेल ने तथा सिनियर वर्ग मे करिश्मा साहू एवम अनीश कुमार टोंडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वस्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिक तंत्र को समझना था। कार्यक्रम के अन्त में विजेता प्रतिभागियों एवम मार्गदर्शक शिक्षिका ज्योति ध्रुव को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियिगिता का मुख्य उद्देश्य 16-17 वर्ष के बच्चो को एक मंच देना जहां से अपनी जिज्ञासा को बढ़ा सके। स्थानीय परिवेश मे स्थानीय सवालों को समझने एवम् उनके निदान के लिए विज्ञान विधि का प्रयोग करना है। इस प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता, सहायक संचालक यू आर चंद्राकर, प्राचार्य आर पी सिंह, व्याख्याता अशोक कुमार गुप्ता, चयन समिति के सदस्य, शिक्षक शिक्षिका एवम् समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।