
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन, भंडारण तथा अनधिकृत खरीदी-बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में खाद्य विभाग द्वारा यह कार्रवाई लगातार प्रभावी रूप से की जा रही है।
प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले के उपार्जन केंद्रों में अन्य राज्यों से लाए गए धान की खरीदी न हो। इस हेतु खाद्य, राजस्व, कृषि, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों के साथ-साथ उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है, जो जिलेभर में सतत निगरानी एवं जांच कार्य में संलग्न हैं।
अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 9407957350 जारी किया गया है। इस नंबर के माध्यम से आम नागरिक अवैध रूप से धान के परिवहन, भंडारण अथवा खरीदी-बिक्री से संबंधित सूचना सीधे प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं।
इसी क्रम में हाल ही में की गई कार्रवाई के दौरान जय शक्ति ट्रेडर्स, जलबांधा से 85 कट्टा तथा हे राम ट्रेडर्स, मरकाटोला से 80 कट्टा धान को अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त किया गया। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 65 प्रकरणों में 3311.60 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 66 लाख 22 हजार रुपये आँकी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं अनियमित खरीदी-बिक्री के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अपने पंजीकृत रकबे में वास्तविक रूप से उत्पादित धान का ही विक्रय उपार्जन केंद्रों में करें, ताकि किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई से बचा जा सके।

