ChhattisgarhKabirdham

शासकीय हाई स्कूल बैरख के 32 छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ,साइकिल मिलने के बाद खिले छात्राओं के चेहरे

News Ad Slider
Advertisement

शासकीय हाई स्कूल बैरख के 32 छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ

साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश दिखीं

बोड़ला। निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल बैरख के 32 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया. साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे।कार्यक्रम मे क्षेत्र के जनपद सदस्य रामकुमार मेरावी, सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम, प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरख तीजराम विश्वकर्मा एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कक्षा नवमी के कुल 32 बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल प्रदान किया गया। बैरख सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि शासन द्वारा नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण करने से बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी एवं विद्यालय आने में सुविधा होगी।

संस्था प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है आज बालिकाओं को सायकल मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। यह शासन द्वारा सराहनीय पहल है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जिसमें मैं यही कहूँगा कि महिलाओं की हक की लड़ाई आज भी जारी है। हालांकि कई महिलाएं ऐसी है जो आज भी अपने हक के लिए लड़ रही है । आज महिला के अधिकार, सम्मान दिलाने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की व्याख्याता सुश्री् प्रेमलता ठाकुर को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पेन एवं डायरी से सम्मानित किया गया।

समय की होगी बचत

बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश है. अब उनके समय की बचत होगी. साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी. बालिकाओं ने बताया कि पहले वे कई किलोमीटर दूरी तय करने से थका जाती थी. इसका असर उनके पढ़ाई पर भी पड़ता था. अब साइकिल मिल जाने से बहुत कुछ अच्छा होगा. साइकिल से जाने से थकावट नहीं लगेगी. समय की बचत के साथ घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा.

छात्राओं को मिला संबल

सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी. उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया.

छत्तीसगढ़ शासन की योजना

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page