ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
32 वां सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ हुआ यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा देते हुए जागरूकता लाने का प्रयास किया।


कवर्धा । भारत माता चौक में आज 32 वां सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने की। वक्ताओ ने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा देते हुए जागरूकता लाने का प्रयास किया।
इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बाइक रैली निकाली गई जिसे अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर के व्यस्ततम और प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रारंभिक स्थल में पहुंचकर समाप्त हुई।
