कोरोनाकाल में कार्यरत नगरपालिका के 300 कर्मचारियों को नही मिला वेतन,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी

कवर्धा। कोरोनाकाल में कार्यरत नगरपालिका के 300 कर्मचारियों को नही मिला वेतन,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने बताया की कोरोना में सब को रुपये पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, गहरी नींद में सोई हुई यह नगर पालिका का यह लापरवाही का आलम है की नगर पालिका के सभी नियमित कर्मचारी,प्लेसमेंट कर्मचारी,एस एस जी महिला कर्मचारी,कमांडो लगभग 300 कर्मचारी किसी भी को अप्रेल माह का वेतन नहीं दिया गया हैं मई महीना भी खत्म होने जा रहा है पूरे कर्मचारी कोरोना काल में पूरा समय अपनी ड्यूटी दे रहे है परन्तु उनका वेतन समय से नहीं दिया का रहा है जो एक प्रकार से आर्थिक नुकसान वाला विषय है इन परिस्थियों में यह पूर्ण अनुचित है,इसलिए उन्हें तत्काल वेतन भुगतान किया जाए मांग करते हुए कलेक्टर एवम् सीएमओ को ज्ञापन दिया, जल्द ही भुक्तान न करने पर पूरे नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ आंदोलन करने हेतु चेतावनी दि है साथ में पार्षद पवन जायसवाल पार्षद रिंकेश वैश्णव प्रमोद शर्मा अनिल साहू उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया:छत्तीसगढ़ सरकार गरीबो के सर से छत छीनने का काम कर रही- सुमीत तिवारी

छत्तीसगढ़ सरकार गरीबो के सर से छत छीनने का काम कर रही- सुमीत तिवारी पंडरिया : सुमीत तिवारी ने बताया केंद्र की आवास योजना जिसमे पिछले 2 वर्षों से हम देखते आरहे है ग्रहण सा लगा हुआ है राज्य सरकार का, जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है,केंद्र […]

You May Like

You cannot copy content of this page