

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
✍️ रिपोर्ट: मनोज कुमार शुक्ला, अनुरक्षक – जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई

छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “श्री रामलाल दर्शन (अयोध्या धाम) योजना” के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) जिले से चयनित 30 श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन किए। यह विशेष यात्रा 6 अगस्त को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।

यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 25% शहरी एवं 75% ग्रामीण निवासियों का संतुलन रखते हुए पात्र श्रद्धालुओं का चयन किया गया। यात्रियों को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
यात्रा पूर्णतः निःशुल्क थी और इसमें यात्रियों के रहने, खाने, यात्रा और दर्शन की सभी सुविधाएं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गईं। 7 अगस्त की सुबह श्रद्धालु बनारस रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ से उन्हें बसों द्वारा सारनाथ ले जाया गया। सभी श्रद्धालुओं को दुर्ग एवं बस्तर संभाग के अनुसार लॉज एवं होटलों में ठहराया गया।
इसी दिन श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और मणिकर्णिका घाट का भी अवलोकन किया। रात्रि विश्राम के लिए वे पुनः सारनाथ लौटे। 8 अगस्त की सुबह सभी दर्शनार्थियों को अयोध्या नगरी ले जाया गया, जहाँ उन्होंने श्री रामलला, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, लता मंगेशकर चौक, और सरयू नदी के नया घाट में महा आरती का दिव्य अनुभव प्राप्त किया।
यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालु अयोध्या रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए और फिर राजनांदगांव स्टेशन पहुंचकर अपने-अपने जिले के लिए प्रस्थान किया।
इस यात्रा में शामिल सभी 30 श्रद्धालु अत्यंत उत्साहित एवं भावविभोर नजर आए। सभी ने इस अनूठी पहल एवं सेवा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास उन श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आर्थिक कारणों से तीर्थयात्रा नहीं कर पाते। सरकार का स्पष्ट संदेश है — “अगर आपके मन में श्रद्धा है, तो दर्शन की जिम्मेदारी सरकार की है।”


