Chhattisgarh
30 लाख की फिरौती…..3 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा पुलिस ने…..कपड़ा कारोबारी सकुशल मिला


रायपुर। कपड़ा कारोबारी सोहेल खान को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से सकुशल छुड़ाया….बीती रात शंकर नगर से किडनैप कर मांगे थे 30 लाख फिरौती….पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं अमीन अली मौदहापारा, पीयूष रामचुरा मौदहापारा और फ्रांसिस मांझी खमतराई को किया गिरफ्तार….सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल टीम ने घटारानी के कोडेल चौक से किया आरोपियों को गिरफ्तार…पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा….